उत्तराखंड एग्ज़िट पोल में किसका लहरा रहा परचम, सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े.. बदलेगा इतिहास ?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन नतीजों से ठीक पहले एग्जिट पोल से एक तस्वीर दिखाई गई है. एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. लेकिन मामला काफी कांटे का है, अगर किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो ऐसी सूरत में निर्दलीय और बाकी छोटे दल अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है। चाणक्य सर्वे के अनुसार भाजपा उत्तराखंड में वापसी करती दिख रही है।

41 फीसदी वोटों के साथ भाजपा को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को उत्तराखंड में 34 फीसदी वोट मिले हैं। सर्वे के अनुसार कांग्रेस की झोली में 24 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं 3 सीटें अन्य दलों को मिलती दिख रही हैं। उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी यह तो 10 मार्च के बाद ही पता चल पाएगा।

टुडेज चाणक्‍य का एग्जिट पोल क्‍या कहता है?

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती है। अन्य को 3 सीटों का अनुमान है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के असल नतीजे 10 मार्च को आने हैं. उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के असल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बड़े

टाइम्‍स नाउ-वीटो एग्जिट पोल : उत्‍तराखंड में कांटे की टक्‍कर

Times Now-Veto के एग्जिट पोल में उत्‍तराखंड के भीतर हंग असेंबली की स्थिति बनने का अनुमान है। पोल में बीजेपी को 37 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्‍यादा है। कांग्रेस को 31 सीटें मिलेंगी, ऐसा अनुमान लगाया गया है।

ABP-C Voter का एग्जिट पोल क्‍या कहता है?

उत्‍तराखंड पर ABP-C Voter का सर्वे कांग्रेस सरकार की भविष्‍यवाणी कर रहा है। एग्जिट पोल में कांगेस को 32-38 सीट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 26 से 32। आम आदमी पार्टी उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी, एग्जिट पोल यही बता रहा है।

एग्जिट पोल में बहुमत के करीब कांग्रेस 


एग्जिट पोल की अगर बात करें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को इस बार 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यानी कांग्रेस सरकार बनाने के सबसे ज्यादा करीब है. औसत सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 35 सीटें मिल सकती हैं, यानी बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम… ऐसे में आम आदमी पार्टी अगर 1 सीट जीतकर कांग्रेस को समर्थन देती है तो सरकार बनने का फॉर्मूला तैयार किया जा सकता है. 
उत्तराखंड नतीजों को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
उत्तराखंड को लेकर इन एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर चुनावी विश्लेषक मनीषा प्रियम ने कहा कि, हम आंकड़ों पर सरकार नहीं बनाते हैं, इससे सिर्फ ये तथ्य निकाला जा सकता है कि मामला फंसा हुआ है. मेरा मानना है कि जो पार्टी आगे दिख रही है उसे एक-दो सीटें और ज्यादा मिल जाएं, इसके बाद ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं होगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का 36 का आंकड़ा है, दिल्ली और पंजाब में आप ने कांग्रेस का सफाया किया है. ऐसे में दोनों का गठबंधन संभव नहीं है. बीजेपी की विपक्षी पार्टी मजबूत नहीं रही हैं, इसीलिए बीजेपी राज्य से बिल्कुल नहीं हट रही है. कांग्रेस थोड़े से अंतर से आगे बढ़ सकती है. 


सीएसडीएस के प्रोफेसर अभय दुबे का भी यही मानना है कि कांग्रेस आसानी से राज्य में सरकार बना लेगी. उन्होंने कहा कि, चुनाव नतीजों में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि उसे किसी गठबंधन की जरूरत होगी. नेशनल एक्सपर्ट अभिज्ञान प्रकाश ने कहा कि, इस बार कांग्रेस की अपनी काफी ज्यादा मुश्किलें हैं. कांग्रेस को अपने झगड़ों को देखना होगा कि 10 मार्च को अपने दम पर नंबर लाती है या नहीं.  अब देखना यह होगा उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी यह 10 मार्च को तस्वीर साफ हो ही जाएगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page