व्हाट्सएप का यूजर्स को तोहफा , हटी ये पाबंदी .. मिलेगा 2 दिन का समय
WhatsApp यूजर्स को जल्द ही शानदार अपडेट मिलने वाला है। इस अपडेट में व्हाट्स एप कम्युनिटी ने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जिनकी पिछले कई अपडेट्स से मांग की जा रही थी। नए अपडेट में भेजे गए मैसेज को 2 दिन बाद भी डिलीट (डिलीट फॉर एवरीवन) किया जा सकेगा।
इसके अलावा व्हाट्स एप ने अपना Context Menu को भी काफी बेहतर बनाने की कोशिश की है। इस अपडेट में यूजर्स को वॉइस नॉट रिकॉर्ड करते समय pause और resume करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। फिलहाल, ये अपडेट WhatsApp beta यूजर्स और Microsoft Store से एप डाउनलोड करने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। WhatsApp beta द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्स एप ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए मैसेज डिलीट फीचर की समय सीमा को 2 दिन तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब अब यूजर्स मैसेज भेजने के बाद दो दिन के भीतर कभी भी मैसेज को (Delete for Everyone) कर पाएंगे। दुनिया के कई देशों के बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल चुका है, जिन्हे नहीं मिला उन्हें इसी हफ्ते मिलने की संभावना है।
WhatsApp अपने यूजर्स का दिल जीतने के लिए लगातार अपने ऐप में अपडेट लाता रहता है। वैसे तो व्हाट्सऐप पर मेसेज डिलीट करने का फीचर पहले से मौजूद है, अभी यूजर्स एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकंड की समय सीमा के अन्दर ही अपने द्वारा भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं देता है। लेकिन जल्द यह बदलने वाला है क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप पर इस सीमा को दो दिनों तक बढ़ाने पर काम कर रही है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने उन चुनिंदा यूजर्स के लिए नई समय सीमा को रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो एंड्रॉयड ऐप के लिए व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट संस्करण का उपयोग कर रहे हैं। कंपनी मेसेज डिलीट करने की समय सीमा को बढ़ाकर दो दिन और 12 घंटे करने की योजना बना रही है। WhatsApp ने बीटा टेस्टर के लिए इस फीचर को रोल करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में इसे और बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इन फीचर्स में भी WhatsApp कर रहा सुधार
यह एकमात्र सुधार नहीं है जिसे कंपनी लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा फीचर लाने पर भी काम कर रही है, जिससे व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप के किसी भी मेसेज को डिलीट कर सकेंगे। अभी तक, किसी ग्रुप में आया मेसेज केवल उसी सदस्य द्वारा हटाया जा सकता है जिसने इसे शेयर किया है। WABetaInfo के मुताबिक, फीचर के इनेबल होने पर यूजर्स ग्रुप में सभी के लिए आने वाले मेसेज को डिलीट कर सकेंगे। यह फीचर इस समय टेस्टिंग स्टेज में है और कंपनी इस सुविधा को दुनिया भर में अपने सभी यूजर के लिए कब उपलब्ध कराएगी, इस पर कोई शब्द नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]