क्या बदल जाएंगे बाजपुर के चुनावी समीकरण .. बाजवा आप में शामिल,कांग्रेस को झटका

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: राज्य की सियासी गलियारों में मौसम पल पल रुख बदल रहा है अभी फिलहाल काग्रेस के ख़ेमों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है बड़ी खबर जनपद उधम सिंह नगर से आ रही है जहां बाजपुर विधानसभा में कांग्रेस के लिए चुनावी समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड में कांग्रेस की सीटों के बंटवारे के बाद अब लगातार कांग्रेस में बगावत के सुर छिड़ गए हैं लंबे समय से पार्टी में रहकर अपनी चुनावी तैयारियों को करने वाले नेता अब अन्य पार्टियों का रुख कर रहे हैं।

राज्य के जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर विधानसभा सीट से जगतार सिंह बाजवा अपनी पत्नी सुनीता बाजवा टम्टा के साथ आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में शामिल हो गए हैं जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है आपको बता दें कि जगतार सिंह बाजवा ने किसान आंदोलन के दौरान भी अपनी बड़ी अहम भूमिका निभाई थी हालांकि यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने और टिकट दिए जाने के बाद से जगतार सिंह बाजवा नाराज चल रहे थे जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है

अब ये तय है कि बाजवा आप पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य के खिलाफ मैदान में होंगे बाजपुर विधानसभा की सियासी पिच पर यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है बड़ा सवाल क्या बढ़ेंगी कांग्रेस के लिए मुश्किलें..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page