मुख्यमंत्री ने पारंपरिक शैली के बाजार और ओपन एयर थिएटर का दौरा कर ऐसा क्या किया ?

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड के नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में अलग अलग सौन्दर्यकरण और अनिवार्य निर्माणों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने लंबी दौड़ विजेताओं को इनाम बांटे और पारंपरिक शैली में बनाई गई बाजार का भ्रमण कर दुकानों के आगे फ़ोटो खिंचवाए।
नैनीताल के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री आज शाम देर से पहुंचे। मोदी@20 कार्ययक्रम में भाग लेने के बाद वो पंत पार्क पहुँचहे जहां उन्होंने पहले कई सारी योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक शैली में बनाए गए बी.एम.साह ओपन एयर थिएटर, पं.दीनदयाल उपाध्याय पार्क का उद्घाटन, खड़ी बाजार का पारंपरिक शैली में सौन्दर्यकरण, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड और सैल्फी स्टैंड, पारंपरिक शैली में बड़ा बाजार और तल्लीताल डॉट का सौन्दर्यकरण, रामसेवक सभा का सौन्दर्यकरण, कचहरी में मल्टीस्टोरी पार्किंग, ठंडी सड़क में ग्लास समर हाउस और तल्लीताल टोल बूथ का निर्माण शामिल हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने बी.एम.साह ओपन एयर थिएटर और खड़ी बाजार का दौरा कर तारीफ की। मुख्यमंत्री दुकानों के शटरों में बने पहाड़ी परिधानों में लोगों के चित्रों को देखते ही देखते उसके आगे खड़े हो गए, इसपर व्यापारियों ने उनका स्वागत कर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page