उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज़, पहाड़ से मैदान तक दिखेगा असर..


उत्तराखंड में अक्टूबर की तपिश भरी दोपहरों और ठिठुरन भरी सुबह-शाम के बीच मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार फिलहाल प्रदेश भर में दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
फिलहाल शुष्क मौसम, दिवाली तक राहत
राज्य के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों धूप तेज और आसमान साफ बना हुआ है। दिन के तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा रही है, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की सिहरन महसूस की जा रही है, जिससे दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली तक प्रदेश में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, और मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
मैदानी क्षेत्रों में दिन में गर्मी, पहाड़ों में गिर रहा पाला
शुष्क मौसम के चलते मैदानी जिलों जैसे देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर आदि में दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास बना हुआ है। वहीं पर्वतीय जिलों में रात के समय तापमान में गिरावट आने लगी है और कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला गिरने की भी खबरें हैं। इससे पहाड़ों में ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है।
मंगलवार से सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से पर्वतीय जिलों खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड में इजाफा होगा।
इस मौसमी बदलाव का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा, जहां दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर के साथ ही ठंड धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com