Watch – अचानक इनोवा में उठने लगी आग की लपटें,जलकर राख_Haldwani

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: आग का गोला बनी इनोवा_राख हो गयी कार_Video

हल्द्वानी।
हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कार धू-धू कर जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई।

यह घटना एसकेएम स्कूल के पास आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी इनोवा हाई क्रॉस (UK 04 AK 8085) से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके तुरंत बाद आग भड़क उठी।

स्थानीय लोगों ने की कोशिश, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि तब तक कार अंदर से पूरी तरह जल चुकी थी। कार का इंटीरियर, डैशबोर्ड और अन्य हिस्से पिघलकर राख हो गए।

गनीमत यह रही कि घटना के समय कार के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कार के मालिक गुरप्रीत सिंह कोहली, निवासी गुरु नानकपुरा, कोहली गार्डन, हल्द्वानी ने बताया कि वह इलाज के लिए एसकेएम स्कूल के पास गए थे और कार को रामपुर रोड किनारे पार्क कर दिया था।

वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार भीषण आग की चपेट में आ चुकी है और लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

रामपुर रोड पर कार में आग लगने के चलते कुछ समय के लिए एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया।

फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि असली कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *