Watch – संगीत की धुनों पर झूमता नैनीताल, बी प्राक – पवनदीप ने बढ़ाया कार्निवाल का तापमान

उत्तराखण्ड के नैनीताल में विंटर कार्निवल के दूसरे दिन बॉलीवुड गायक बी प्राक और पवनदीप राजन के धमाकेदार गानों ने ठंड के बावजूद दर्शकों में जोश भर दिया। मंगलवार को कार्निवाल में हुई अराजकता के बाद आज पुलिस चौकस दिखी और विशेष लोगों को ही पंडाल में घुसने अनुमाती दी गई।
नैनीताल जिला प्रशासन कि तरफ से आयोजित नैनीताल विंटर कार्निवल के दूसरे दिन आज रेडियो जॉकी पंकज जीना ने दर्शकों को स्टोरी सुनाई, इसके बाद इंडियन आइडियल विजेता पवनदीप राजन देर शाम 8:18बजे स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने जनता का अभिवादन किया और उन्हें ये गीत सुनाए।
“जो तुम न हो, रहेंगे हम नहीं, ये कोशिशें जो होंगी कम नहीं”, “मैं बारिश की बोली समझता नहीं था, हवाओं से उलझता नहीं था”, “ले जाने तुझे कहाँ, बेगानी हैं ये राहें”, “आ लग जा गले फिर मुलाकात हो न हो, हमको मिली हैं आज घड़ियां नसीब से, फिर ये रात हो न हो”, तेरी मिट्टी में मिल जावा, गुल बनके मैं खिल जावां, बन इतनी है दिल की आरज़ू”
इसके बाद देरशाम 10 बजे बी प्राक स्टेज में पहुंचे, उन्होंने आते ही गाने गाने शुरू कर दिए। “एक बात बताओ, क्या तुम हमसे मोहब्बत करती हो, हमपर मरते हो ? “दिल तोड़के हस्ती हो मेरा, वफ़ाएँ मेरी याद करोगी”, “जरा सा दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना बना ले तू”, “जरा सा दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना बना ले तू”, “दिल बतमीज़ बतमीज़ तू जाने न, ये सवाल है” “गर हम चले गए तो तुम, बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे”, “थोड़ा रुक जा, एक उम्र कटी हो जैसे”, “तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां”
इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के साथ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जर्नल के अलावा विधायक सरिता आर्या, नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, दर्जा राज्यमंत्री शान्ति मेहरा, आयुक्त दीपक रावत, डी.एम.ललित मोहन रयाल,
एस.एस.पी.मंजूनाथ टी.सी., ए.डी.एम.विवेक राय, एस.डी.एम.नवाज़िश ख़लिक़, तहसीलदार अक्षय भट्टआदि मौजूद रहे। एस.पी.क्राइम जगदीश चंद्रा, एस.पी.हल्द्वानी मंनोज कत्याल, सी.ओ.नैनीताल रविकांत सेमवाल, सी.ओ.रामनगर सुमित पाण्डे और टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।
मंच का संचालन हेमंत बिष्ट और नवीन पाण्डे ने किया। एस.पी.ने कहा कि कल हुई लापरवाही के बाद आज सुरक्षा को चक चबन्ध किया गया और आज कल से अधिक भीड़ मापी गई है। कल सी.एम. के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




बड़ा घोटाला_7375 पिलर्स गायब : वन अधिकारियों की संपत्ति जांच के आदेश, केंद्र- राज्य को नोटिस
Watch – संगीत की धुनों पर झूमता नैनीताल, बी प्राक – पवनदीप ने बढ़ाया कार्निवाल का तापमान
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल विंटर कार्निवाल में होंगे शामिल..
उत्तराखंड – पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग_ विनय त्यागी को लगी गोली दो कांस्टेबल घायल
उत्तराखंड में 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित