Watch : बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च, SSP की जनता से अपील_कल सुनवाई..

हल्द्वानी। सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की 10 दिसंबर यानी कल बुधवार को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। इस संभावित फैसले के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आज क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया।
पुलिस अधीक्षक (एएसएसपी) डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की रुकावट या उत्पात फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की एरिया डोमिनेशन कार्यवाही
बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन (क्षेत्रीय प्रभुत्व) की कार्यवाही की है, जिसके तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। संदिग्धों के खिलाफ प्रिवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई भी की जा रही है, और क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों से पहचान पत्र मांगा जा रहा है। पुलिस का कड़ा पहरा और चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
फ्लैग मार्च की कार्यवाही
पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च में क्षेत्रीय अधिकारी, एसपी सिटी, सीओ, थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, इन्द्रानगर, मुजाहिद चौक, शनि बाजार रोड, गोपाल मंदिर, चोरगलिया रोड समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा नागरिकों को शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
पुलिस बल की तैनाती
एएसपी-03
सीओ-04
निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 12
उ0नि0/अ0उ0नि0- 45
हे0का0/का0- 400
फायर यूनिट- 04 यूनिट
टियर गैस-04 यूनिट
ड्रोन- 04
पीएसी-03 कंपनी
SSP की अपील
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें और प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग दें। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करने की अपील की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखेगी, और किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..