Watch : कॉर्बेट से exclusive Video_ टाइगर हंट..बाघ ने किया शिकार..

ख़बर शेयर करें

Watch : कैमरे में कैद हुआ टाइगर अटैक_ बाघ का दुर्लभ शिकार,

रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विश्वप्रसिद्ध ढिकाला पर्यटन जोन से जुड़ा एक एक्सक्लूसिव और दुर्लभ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जंगल का वह अनोखा और रोमांचक दृश्य कैद है, जब एक बाघ अपने शिकार पर अचानक हमला कर उसे दबोच लेता है।

बताया जा रहा है यह वीडियो प्रसिद्ध वन्यजीव प्रेमी और अनुभवी नेचर गाइड संजय छिम्वाल द्वारा पिछले वर्ष अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो सामने आते ही यह वन्यजीव प्रेमियों, फोटोग्राफर्स और प्रकृति से जुड़े लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

बाघ का शिकार देखना दुर्लभ अनुभव

वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने बताया कि जंगल में बाघ को शिकार करते हुए देख पाना अत्यंत दुर्लभ और असाधारण अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः बाघ का शिकार करने का सफलता प्रतिशत बहुत कम होता है।

“करीब 100 प्रयासों में से केवल 10 बार ही बाघ शिकार में सफल हो पाता है,” ऐसे में किसी पर्यटक के सामने बाघ का सफल शिकार दिखाई देना किसी सौभाग्य से कम नहीं।

बाईचान्स कैमरे में कैद हुआ रोमांच

संजय छिम्वाल ने बताया कि यह घटना पूरी तरह संयोगवश कैमरे में कैद हो गई। उस समय वे पर्यटकों के एक समूह के साथ ढिकाला जोन में भ्रमण पर थे। तभी जंगल के भीतर अचानक एक बाघ ने हिरण पर झपट्टा मारा और कुछ ही पलों में उसे अपना शिकार बना लिया।

यह पूरा दृश्य कुछ सेकेंड का था, लेकिन इतना रोमांचक कि उसे देखने वाले हर व्यक्ति के रोम-रोम में सिहरन दौड़ गई।

पर्यटकों के लिए जीवन भर की याद

घटना के दौरान मौजूद पर्यटक इस दृश्य को देखकर बेहद उत्साहित और भावविभोर नजर आए। आमतौर पर जंगल में बाघ को दूर से देख पाना भी कठिन होता है, लेकिन आंखों के सामने उसका सफल शिकार देखना कॉर्बेट यात्रा का सबसे यादगार पल बन गया।

पर्यटकों ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे रोमांचक वाइल्डलाइफ अनुभव बताया।

जंगल की सच्चाई और संरक्षण का संदेश

संजय छिम्वाल ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला पर्यटन जोन का ही है और इसे पूरी तरह सुरक्षित दूरी और नियमों के तहत रिकॉर्ड किया गया था।

उन्होंने कहा कि ऐसे दृश्य जंगल की वास्तविकता को दर्शाते हैं और यह समझने में मदद करते हैं कि शीर्ष शिकारी बाघ का जीवन भी संघर्षों से भरा होता है।

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और साझा किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *