Watch – मुख्यमंत्री धामी ने मंच पर जताई नाराजगी_पर्चा फेंक दिया, जानिए वजह..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण के लिए दी गई पर्ची सबके सामने फेंक दी। दरअसल सीएम के भाषण शुरू होने से पहले उन्हें एक पर्ची दी गई, जिसमें जिलाध्यक्ष का नाम गलत था। इसके बाद सीएम ने भाषण शुरू किया तो उन्होंने जिलाध्यक्ष का गलत पढ़ा। उन्हें तुरंत याद आया और उन्होंने मंच से ही पूरा पर्चा फेंक दिया।
इस दौरान सीएम ने हंसते हुए नाराजगी जताई और कहा-
” अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता, जो सही नहीं होता।
उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद सभी लोगों का सम्मान सही ढंग से होना चाहिए और ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है। इसके बाद सीएम धामी ने बिना पर्चे के ही मंच से सभी के नाम खुद पढ़े, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सीएम की सराहना की।
सीएम धामी आज दोपहर नैनीताल के भुजियाघाट में काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें भाषण के लिए उन्हें एक पर्चा दिया गया। सीएम ने मंच पर दो मिनट तक भाषण दिया।
इस बीच जैसी ही सीएम मंच पर उपस्थित लोगों का नाम लेने लगे तो इसी दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट का नाम लिखा हुआ था, जिससे देखकर सीएम ने पहले पढ़ा और हैरान हुए फिर भाषण शुरू किया। लेकिन 4 सेकेंड बाद फिर रुके।
इसके बाद सीएम ने कहा कि इसमें पढ़ना भी क्या है यार इसे फेंक ही देते हैं। इसके तुरंत बाद सीएम पर्ची सबके सामने फेंक दी।
सीएम ने फिर भाषण शुरू किया और फिर सबके बारी-बारी से नाम लिए। इसी दौरान सीएम ने कहा कि अच्छा हुआ पर्ची फेंक दी। इससे मुझे ज्यादा नाम लेने का मौका मिला।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Nainital – सीएम धामी ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन PGICON-2025 का किया शुभारंभ..
Watch – मुख्यमंत्री धामी ने मंच पर जताई नाराजगी_पर्चा फेंक दिया, जानिए वजह..
नक्शा मंजूरी में अब आनाकानी नहीं चलेगी, नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा,,डीएम का सख्त फरमान..
हल्द्वानी में डांस टीचर इशिका ने लगाई फांसी ,आत्महत्या की वजह क्या..
दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल पुलिस का फ्लैग मार्च_ सुरक्षा का भरोसा,हर होटल में ID चेक