सावधान : उत्तराखंड के आठ जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा की आशंका है। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से धीमा पड़ा बारिश का क्रम आज शुक्रवार से तेज हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। शुक्रवार और शनिवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

राजधानी देहरादून सहित कई जगहों पर सुबह से कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और आने वाले समय में बारिश की संभावना है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई थी और अलर्ट जारी किया था. वहीं मौसम केंद्र देहरादून ने हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है.

इसके बाद मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन की की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इस बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है और उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा समेत कई जगह रास्ते या तो ठप हैं या खतरनाक हो गए हैं. चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में अब भी कहीं-कहीं बरसात जारी है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page