IPS: देखिए लेट करके मत करिए. आज कितना भेज रहे हैं?
दूसरा व्यक्ति: ऐसा है कि आज हम 10 या 20 भेजेंगे.
IPS: नहीं. (हंसते हुए)
दूसरा व्यक्ति: भइया, निकालते हुए शक नहीं होगा लोगों को? 10 लाख रुपये जब निकलता है अकाउंट से. अकाउंट में चेक से निकलता है. दिक्कत होती है.
IPS: कम से कम 25.
दूसरा व्यक्ति: अच्छा.
IPS: आप भेजिए. बाकी मैं तरीका बताता हूं.
वर्दी पहने एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कथित तौर पर IPS अनिरुद्ध सिंह का है. जिसमें वो किसी से 25 लाख घूस मांगते दिख रहे हैं. अनिरुद्ध फिलहाल मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात हैं. वीडियो पुराना है. इस मामले में रिपोर्टर ने अनिरुद्ध सिंह से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि ये वीडियो लगभग एक से डेढ़ साल पुराना है, जब वह ASP चेतगंज, वाराणसी थे.
सोशल मीडिया पर IPS अनिरुद्ध का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है, यूपी में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी? यूपी की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई.
इस वीडियो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार इस समय मेरठ में एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं.
मेरठ पुलिस ने भी एक बयान जारी कर वीडियो पर स्पष्टीकरण दिया है. मेरठ पुलिस ने कहा है, “यह वीडियो पुराना है ,जब वह एएसपी चैतगंज वाराणसी थे. यह लगभग डेढ़ साल पुराना एक केस से जुड़ा हुआ वीडियो है जब सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था.”
पुलिस ने कहा है, आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था. तब ऑफ़िसर द्वारा उसे ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई . ये सभी बातें आला ऑफ़िसर्स के संज्ञान में है.
पुलिस ने अपने बयान में कहा है इस वीडियो के आधार पर उनका ट्रांसफर एएसपी इंटेलिजेंस के पद पर हुआ था. वीडियो की जांच में अनिरुद्ध सिंह को क्लीन चिट मिली थी।
बयान के मुताबिक क्लीन चिट मिलने के बाद अनिरुद्ध कुमार की पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर और एसपी रूरल मेरठ हुई है.
इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है और सवाल उठाया है.
कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, “डबल इंजन की वसूली सरकार”
इस वीडियो को कई अन्य यूज़र्स ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है और यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं.
इस मामले में फिलहाल यूपी सरकार या पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]