मुख्यमंत्री धामी के अल्मोड़ा दौरे का वीडियो वायरल, जनता खफा या मौसम का असर,आखिर क्या है सच्चाई?


अल्मोड़ा: उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद लोग कार्यक्रम स्थल से जाने लगे।
वीडियो में एक व्यक्ति कहते हुए सुनाई दे रहा है— “ये देख लीजिए मुख्यमंत्री जी उपस्थित थे और पूरी भीड़ बाहर, ये देखिए मुख्यमंत्री जी के मंच में पहुँचते ही लोग भाग खड़े हुए, ये देखिए मुख्यमंत्री जी अभी मंच में पहुंचे ही थे कि सब लोगों ने ऊपर से दौड़ लगा दी है।”
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जनता सरकार से नाराज है और इसी कारण कार्यक्रम से लौट गई, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि मौसम खराब होने और बारिश शुरू होने के कारण लोग वहां से जाने लगे।
क्या है सच्चाई?
कार्यक्रम मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जब मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, तभी मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई, जिससे लोग भीगने से बचने के लिए बाहर निकलने लगे। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि वायरल वीडियो मुख्यमंत्री के बयान के बाद का है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या जनता सच में सरकार से नाराज थी या फिर यह केवल मौसम का प्रभाव था? स्थिति की वास्तविकता जानने के लिए आवश्यक है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और सही तथ्यों को जनता के सामने रखा जाए, ताकि किसी भी तरह की अफवाह और गलतफहमी से बचा जा सके।
( यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार की गई है। )


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com