उप राष्ट्रपति चुनाव: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में आज होगा उम्मीदवार का एलान, चर्चा में ये नाम..

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मोहर, आपको जानकारी के लिये बताते चलें देश में नए राष्ट्रपति को लेकर अगले हफ्ते सोमवार को चुनाव होने जा रहा है, और अब सबकी नजर देश के नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर टिकी है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी की आज शनिवार को संसदीय बोर्ड बैठक होने वाली है, माना जा रहा है कि पार्टी बैठक में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे.

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी. उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात भी कर सकती है. साथ ही इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा कर सकता है.

अगले महीने उपराष्ट्रपति चुनाव

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 19 जुलाई अंतिम तारीख है और चुनाव छह अगस्त को होगा. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज की बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से पहले सर्वदलीय सांसदों की एक बैठक होगी, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर बड़ी बढ़त बना रखी है.

संसद में बहुमत में बीजेपी

5 साल पहले 2017 में, पार्टी ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वेंकैया नायडू, जो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी सांसद थे, को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, जबकि बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. कोविंद दलित नेता थे. कोविंद और नायडू दोनों ने देश के दो सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर काबिज होने के लिए आराम से चुनाव जीत लिया था.

बीजेपी इस बार भी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर मजबूत स्थिति में है. उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं.

संसद की मौजूदा संख्या 780 सदस्यों में से बीजेपी के पास अकेले 394 सांसद हैं, जो बहुमत के 390 से अधिक है. वर्तमान पदाधिकारी नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

संसदीय बोर्ड बीजेपी का सर्वोच्च संगठनात्मक निकाय है, और इसके सदस्यों में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं.

बैठक से पहले एनडीए के घटक दलों के साथ चर्चा करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को होने वाली अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की मुख्य घटक भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी. उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है.

आज सर्वदलीय बैठक करेंगे ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक करेंगे. यह बैठक शाम को संसद में होगी, जिसमें सदन में कई राजनीतिक दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है. बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाया जाएगा और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा. बैठक के दौरान असंसदीय शब्दों की हाल में जारी सूची जैसे मामलों पर भी चर्चा हो सकती है. लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते हैं. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा.

मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लगभग तय, लेकिन अब रेस में तीन नए दावेदार भी शामिल

उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है, लेकिन उम्मीदवारों का नाम सामने आना बाकी है। हालांकि, खबर है कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है। खबर यह भी है कि दावेदारों की रेस में तीन नए नाम शामिल हो गए हैं। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है। जबकि, विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA उम्मीदवार के तौर पर नकवी के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। अटकलें हैं कि अगर नकवी मैदान में उतरते हैं तो विपक्ष के पास भी उनका समर्थन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा। एक भाजपा नेता के अनुसार, ‘अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रा या उप राज्यसभा में उपनेता के तौर पर नकवी ने हमेशा राजनीतिक परिपक्वता, निष्पक्षता और ईमानदारी दिखाई है।’

खास बात है कि नकवी के बाद केंद्र में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं है भाजपा के सांसदों में भी मुस्लिम सदस्य शामिल नहीं है। वहीं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाईप्रोफाइल आजमगढ़ और रामपुर उप चुनाव में जीत में नकवी ने अहम भूमिका निभाई है।

कौन हैं तीन नए नाम
उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर तीन और नाम सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश प्रभु, हरदीप पुरी और एसएस अहलुवालिया भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं। अहलुवालिया पश्चिम बंगाल के वर्धमान से लोकसभा सांसद हैं, प्रभु रेल मंत्री रह चुके हैं। जबकि, हरदीप सिंह पुरी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, मणिपुर की पूर्व राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम सामने आए थे।

कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होंगे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। खबर है कि विपक्ष भी संयुक्त उम्मीदवार के लिए जल्दी बैठक कर सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page