UTTRAKHAND : एक बार फिर सेल्फ़ी बनी हादसे की वजह.. 2 छात्र नहर में हुए लापता..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : रुड़की थाना क्षेत्र के बाजूहेडी स्थित आरसीई कॉलेज के 2 छात्र सेल्फी के चक्कर में गंगनहर में डूब गए सूचना पर पहुंची पुलिस के गोताखोर सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक बाजुहेड़ी स्थित आरसीई कॉलेज के तीन छात्र जिसमें 22 वर्षीय आलोक निवासी जिला पूर्वी चंपारण बिहार, 21 वर्षीय कमल चौधरी निवासी पटना बिहार और 22 वर्षीय प्रियस राज निवासी मुज्जफरपुर बिहार गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे।अचानक इस दौरान आलोक व कमल चौधरी अनियंत्रित हुए और गंगनहर में जा गिरे। दोनों छात्र गंगनहर में डूबने लगे तो उनके साथी छात्र प्रियस राज ने दोनों साथियों को डूबता देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गयी। लोगों ने डूब रहे छात्रों को बचाने का प्रयास किया।

लेकिन दोनों छात्र गंगनहर में डूब कर लापता हो गए।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची कलियर पुलिस ने जल पुलिस की मदद से डूबकर लापता हुए छात्रों की काफी तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नही चल पाया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोर की मदद से सर्च अभियान जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page