उत्तर प्रदेश में बदमाशो के हौसले बुलंद..हुई क्रूरता की सारी हदें पार, दबंगों ने दलित प्रधानपति को जलाकर की हत्या ..

ख़बर शेयर करें

अमेठी उत्तर प्रदेश 30.10.2020 GKM NEWS अमेठी में अपराध का बढ़ता ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों में न तो शासन का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का ही. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक प्रधान का पति भी दरिंदगी की भेंट चढ़ जाता है और किसी को खबर तक नहीं लगती।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित ग्राम प्रधानपति की दबंगो ने जलाकर की हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि ये कल शाम 7 बजे गायब हैं. और सुबह पता चला कि ये लखनऊ गए हैं और इनको जला दिया गया है. ये कहाँ गए थे ये पता नहीं. परिजनों का कहना है कि ये एक निर्मम हत्या है जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए.

जिससे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये। बता दें कि ये पूरा मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोईया गांव का बताया जा रहा है.. ग्रामीणों और घर के लोगों ने जल रहे शख्स की पहचान बंदोईया ग्राम प्रधान के पति अर्जुन के रूप में की. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया. वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई है.

प्रधानपति अर्जुन का शव आज सुबह गांव पहुंचा. इस दौरान उसकी पत्नी और ग्राम प्रधान छोटका, तीन बेटे सुरेंद्र, गोविंद, रविन्द्र और दो बेटियां पुनीता व बैजंती दहाड़मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम किसी काम से अर्जुन मुसवापुर चौराहा गए थे, जब वे देर रात तक नहीं लौटे तो इसकी सूचना मुंशीगंज पुलिस को दी गई थी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page