38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन : एक गोल्ड सहित 07 और मैडल_69 पदक..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में अपनी चमक को और भी बढ़ाते हुए रविवार को एक स्वर्ण सहित सात और पदक जीते। इसके साथ ही राज्य ने कुल 69 पदकों तक पहुंचने के साथ अभी सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

आदित्य नेगी ने जीता स्वर्ण, ताइक्वांडो और वुशु में भी बढ़त


मॉडर्न पेंटाथलान पुरुष वर्ग में आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। टीम इवेंट में आदित्य के साथ कंचन नेगी और ऋषभ मिंगवाल ने रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, शूटिंग में आर्या त्यागी ने कांस्य पदक जीता।

नेटबॉल में भी सफलता
उत्तराखंड की पुरुष नेटबॉल टीम को रजत और महिला टीम को कांस्य पदक मिला। पुरुष टीम को फाइनल में हरियाणा से 74-71 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि महिला टीम को तेलंगाना के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में 42-42 की बराबरी के बाद संयुक्त कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

पदकों की बौछार
उत्तराखंड को अब तक राष्ट्रीय खेलों में 15 स्वर्ण सहित 69 पदक मिले हैं, जिसमें ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में राज्य के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। ताइक्वांडो में दो स्वर्ण समेत 12 पदक, बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण और वुशु में एक स्वर्ण सहित 12 पदक मिले हैं।

सर्विसेज की टीम ने मारी बाजी
राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज की टीम 42 स्वर्ण सहित 71 पदकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि कर्नाटक 31 स्वर्ण सहित 62 पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 29 स्वर्ण सहित 118 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page