नेशनल गेम्स में आज उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन_जीते दो गोल्ड मेडल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन: 38वें राष्ट्रीय खेलों में 2 गोल्ड मेडल, वॉटर स्पोर्ट्स और योगासन में कमाल

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने इतिहास रचा। मंगलवार को राज्य के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते। एक गोल्ड मेडल वॉटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग में तो दूसरा योगासन में आया। इस प्रदर्शन ने उत्तराखंड का सबसे बेहतरीन परिणाम दर्ज किया है।

पौड़ी जिले के फूलचट्टी गोल्फ कोर्स में आयोजित कयाकिंग प्रतियोगिता में ऋषिकेश की रीमा सेन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस इवेंट के पुरुष वर्ग में ऋषिकेश के ही धीरज सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।

शाम को, अल्मोड़ा में आयोजित आर्टिस्टिक योगासना प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने गोल्ड मेडल जीता। इस टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु, और रोहित यादव शामिल थे। इसके अतिरिक्त, ट्रेडिशनल सिंगल और डबल्स में भी उत्तराखंड ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।

मंगलवार के दिन बैडमिंटन में भी 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल उत्तराखंड के नाम रहे। कुल मिलाकर, अब तक उत्तराखंड ने 3 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 26 मेडल हासिल किए हैं, और मेडल टैली में 15वें स्थान पर पहुँच गया है।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है, और राज्य के खिलाड़ियों ने गर्व महसूस करने का अवसर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page