उत्तराखंड : देशभक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है ? – हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

स्वतंत्रता संग्राम में आजादी के मतवालों ने अपनी शहादत और अपनी कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराया . आज देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव जश्न के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है. सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का एक ऐसा बयान आया है जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. महेन्द्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से उन घरों की तस्वीरें भेजने को कहा है जिन पर तिरंगा नहीं लगा हो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट हल्द्वानी में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “देश उन लोगों को भरोसा नहीं कर सकता, जिनके घरों पर आजादी के दिन तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई देगा.” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि “मुझे ऐसे घरों की तस्वीरें भेजो जिनपर तिरंगा नहीं लहराता नहीं दिखाई देगा, इससे समाज के लोगों को पता चल सकेगा ये वो तिरंगे का सम्मान नहीं करता है.”

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि “श्री महेन्द्र भट्ट का कहना “जिस घर में झंडा नहीं, उस पर विश्वास नहीं” भट्ट जी ने बिल्कुल सच कहा है क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने 51-52 साल तक अपने संघ कार्यालय पर झंडा कभी नहीं फहराया और जिन तीन लोगों ने वहां झंडा फहराया उन्हें 2013 तक मुकदमे झेलने पड़े”

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि

भाजपा के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं। मगर उनका बयान बहुत दु:ख पहुंचा गया। किसी की देश भक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है? और यदि तिरंगा झंडा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई ऐसे लोग रहे हैं, ऐसे संगठन रहे हैं जिनका हम भी आदर करते हैं, जिन्होंने तिरंगे को नहीं फहराया, वर्षों-वर्षों नहीं फहराया। शायद आज भी संकोच है। यह देश के अंदर आज 42 करोड़ लोग गरीबी के रेखा के नीचे हैं और लगभग 50-55 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके लिए अपनी प्रत्येक दिन की रोटी जुटाने का सवाल, सबसे बड़ा सवाल है और इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा के नीचे गये हैं। कहां से उन गरीबों के पास झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसा आएगा! हमारी राष्ट्रभक्ति के वह प्रतीक हैं, जो गरीबी सहकर के भी देश के लिए प्रत्येक प्रकार की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। मापदंड ऐसा न बनाइए, जिसको कूदने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो!

       "जय हिंद- जय तिरंगा"

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में केन्द्र सरकार ने हर घर में तिरंगा लहराने का आह्वान किया है. इसके तहत 13-15 अगस्त से तक हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई है. इसके साथ ही कई कार्यक्रम में निर्धारित किए गए हैं, जिनमें तिरंगा रैली से प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता सभी महापुरुषों के स्मारकों और मूर्तियों पर सफाई अभियान भी चलाएंगे. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *