उत्तराखंड : Weather Update_आज इन इलाकों में बारिश के आसार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार से शुरू हुए मौसमी बदलाव का असर रविवार को भी देखने को मिला। बारिश और बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम को सर्द कर दिया है।

रविवार की सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहा। दोपहर तक खिली धूप के बाद अचानक बादल छा गए और मौसम में एक बार फिर ठंडक लौट आई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है। आगामी 20 फरवरी को मौसम में फिर से बदलाव आने की उम्मीद है, हालांकि इससे पहले दो दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

चकराता में भी बर्फबारी और बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। छावनी बाजार और आसपास के इलाकों में लोग दिन भर घरों में दुबके रहे, वहीं बाजार में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया।

वहीं, औली में बर्फबारी होने से रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्यटकों ने स्नो स्कूटर और स्कीईंग का भरपूर आनंद लिया। बर्फबारी की उम्मीद में कई पर्यटक अभी भी औली में डेरा डाले हुए हैं। पर्यटकों की भारी संख्या से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। रविवार को दिन भर धूप खिली रही, लेकिन शाम के समय मौसम बदलने से ठंड का असर और बढ़ गया। उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर से अपने रंग बदलने की तैयारी में है, और लोगों को ठंड से बचने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page