उत्तराखंड मौसम अपडेट : आज बारिश के आसार,अब बढ़ेगी ठिठुरन..

उत्तराखंड मौसम अपडेट:
राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के समय अब ठिठुरन महसूस होने लगी है। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में तापमान तेजी से गिरने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बारिश होने से इन इलाकों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
विभाग ने किसानों और बागवानों को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।
इन जिलों में रहेगा मौसम शुष्क
वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।
पहाड़ों में बूंदाबांदी से बनेगा सुहावना मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे अक्टूबर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ेगा।
पर्वतीय इलाकों में होने वाली हल्की बूंदाबांदी से मौसम और भी सुहावना बनेगा।
हल्द्वानी और देहरादून का हाल
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बादलों ने डेरा डाल रखा है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को सर्द मौसम का एहसास होने लगा है।
वहीं, देहरादून में मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 15°C के आसपास रह सकता है।
फिलहाल मौसम विभाग ने किसी भी तरह की मौसम चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, यानी राज्य में मौसम सामान्य रहेगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




फर्नीचर कारीगर की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव..
उत्तराखंड मौसम अपडेट : आज बारिश के आसार,अब बढ़ेगी ठिठुरन..
कांग्रेस नेता के खिलाफ कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग,कहा ये घृणित मानसिकता..
राजभवन नैनीताल में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का जोरदार स्वागत
हल्द्वानी में छठ की धूम, सुरक्षा के खास इंतजाम..