उत्तराखंड : इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, एहतियात बरतने की सलाह..
उत्तराखंड में जहां बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में सोमवार की सुबह मौसम के तेवर कुछ नरम दिखे। लेकिन दोपहर बाद अचानक देहरादून में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि मैदान इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन येलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है। इधर, येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में सोमवार कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व 13 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली रही। वहीं रविवार को बारिश से भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाइवे समेत 191 सड़कों पर यातायात बंद हो गया। हाइवे बंद होने से कई यमुनोत्री यात्री राड़ी टॉप के पास फंस गए हैं। उधर, बदरीनाथ हाइवे देर शाम छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]