उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के मरचूला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घायल बाघिन मिली, जिसकी कुछ ही देर में मौत हाे गई। वनकर्मी बाघिन को लेकर रेस्क्यू सेंटर रामनगर पहुंचे। जहां पीएम रिपोर्ट मौत गोली लगने के कारण बताई जा रही है। वहीं मरचूला क्षेत्र का आधी रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बाघ बाजार क्षेत्र में घुस आया है। उसे गोली मारने की बात कही जा रही है। इस दौरान दो फायरिंग भी होती सुनाई दे रही है।
देर रात कॉर्बेट पार्क से सटे मरचूला क्षेत्र से एक बाघिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जो कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कालागढ़ क्षेत्र के मंदाल रेंज का बताया जा रहा है,जिसमे एक बाघिन घायल अवस्था में मर्चुला के बीच बाजार में दिखाई दे रही है।जिसमे बाघिन रिहायशी इलाके में जाते दिखाई दे रही है जिसका पीछा करते हुए एक वाहन दिखाई दे रहा है तो वहीं इलाके के लोगो का बाघ को मारो मारो का शोर सुनाई दे रहा है,इसी बीच दो फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है, पहली फॉयर मिस हुई है जिसको गाड़ी में बैठे लोग भी स्वीकार करते हुए भी सुनाई दे रहे है,वहीं दूसरी दूसरी फायरिंग में बाघिन घायल होती दिखाई दे रही है,जिससे बाघिन घायल अवस्था मे जमीन पर गिर पड़ती है,और वीडियो बना रहे लोग इसको स्वीकारते हुए भी सुनाई दे रहे है।इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पृष्टि नही हुई है,
मौके पर मौजूद लोगों के बयान कहा, वनकर्मियों ने चलाई गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंदाल रेंज के वन कर्मचारियों ने बाघ पर गोलियां चलाई। माना जा रहा है कि वायरल हुए फुटेज में दूसरी गोली उसकी दायी जांघ पर लगी। इधर पंजाब नेशनल बैंक से लगे परिसर में घायल बाघ के तड़पने का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें खून बहता दिख रहा है। दूसरी आरे मामले के तूल पकड़ते ही वन क्षेत्राधिकारी मंदाल रेंज समेत अन्य कर्मचारियों के मोबाइल नाट रीचेबल हो गए हैं।
सीटीआर निदेशक ने बैठाई जांच
मारचूला बाजार का आधी रात का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियाे में दिख रहा है मरचूला मुख्य बाजार में आबादी के बीच बाघ आ गया है। लोग मारो मारो चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान दो फायर भी किए गए। निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व ने इसका खुलासा करते हुए जांच बैठा दी है। डीएफओ कालागढ़ से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ ही रोज की तरह बाजार क्षेत्र से गुजरने वाले बाघ पर फायरिंग वन कर्मियों ने की या क्षेत्रवासियों ने, इस पर भी जांच तेज कर दी गई है।
पूरे मामले में मंगलवार की सुबह का एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें घायल बाघ पंजाब नेशनल बैंक से लगे परिसर में तड़प रहा है। दाहिने जांघ की तरफ से खून भी बहता दिख रहा। संभवत: गोली बाघ के दाए जांघ पर लगी है और घाव भी नजर आ रहा। उधर निदेशक सीटीआर धीरज पांडे ने खुलासा किया कि बाघ काे गोली मारी गई जिससे वह मारा गया।
कालागढ़ डीएफओ काे सौंपी गई है जांच
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि गोली लगने से बाघ की मौत हुई है। पोस्टमार्टम चल रहा है। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही कि गोली गांव वालों ने मारी या वन कर्मियों ने। सभी तथ्यों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इसका जिम्मा कालागढ़ डीएफओ को दिया गया है। उनसे जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले हफ्ते बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.और मोहान क्षेत्र से मर्चुला तक बाघ की दहशत बनी हुई है।
नोट – बड़ा सवाल यह उठता है फायरिंग कहां से हुई ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]