
उत्तराखंड में हुई अलग – अलग दो दुर्घटनाओं में 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी है ।उत्तराखंड के कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी घटनास्थल के पास सड़क तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे। लैंसडौन के कोतवाल हरिओम सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकलवाया।
पौड़ी जिले में गुमखाल सारी मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरने से पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई। सभी गुमखाल बाजार से गांव लौट रहे थे।
मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जयहरीखाल प्रखंड ग्राम देवडाली निवासी पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह अपने पुत्र अतुल व दो ग्रामीणों दिनेश सिंह और कमल सिंह के साथ गुमखाल बाजार से गांव लौट रहे थे।
गुमखाल से करीब एक किमी आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी हरिओम चौहान के नेतृत्व में लैंसडौन कोतवाली से पुलिस टीम और सतपुली से एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई।
भारी वर्षा के बीच करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को खाई में कार मिली। चंद्रमोहन का शव कार में था, जबकि अन्य तीन के शव कार से कुछ दूरी पर मिले।
ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे। लैंसडौन के कोतवाल हरिओम सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकलवाया।

खाई में गिरी कार, मां और मौसा की मौत; बेटा गंभीर
उत्तराखंड के मसूरी स्थित धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां और मौसा की मौत हो गई। जबकि, बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने घायल युवक को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना मसूरी पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सुवा खोली , मसराना के बीच में मसूरी धनोल्टी मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी अन्य पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जानकारी दी गई कि एक टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर 500से 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई है ।जिस पर थाना मसूरी पुलिस व फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा बिना विलंब किए लगभग 500- 700 खाई में उतर कर दुर्घटना में घायल एक युवक को सर्वप्रथम रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिसके द्वारा बताया गया कि कि वाहन में उसकी माता व मौसा भी मौजूद है ।

इस पर फोर्स द्वारा एक अन्य महिला को भी गंभीर हालत में रेस्क्यू कर सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया। जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । दुर्घटना में घायल महिला की भी कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जबकि घायल युवक को काफी चोटें आई है जिसका community हॉस्पिटल मसूरी मैं उपचार चल रहा है ।घायल व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घायल युवक का नाम पता –
मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष
मृतकों के नाम पते
1- श्रीमती रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी उम्र लगभग 52 वर्ष
2-संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष
*दुर्घटनाग्रस्त वाहन का विवरण- टाटा सफारी रजिस्ट्रेशन नंबर सी एच 04 -0042


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में घना कोहरा, 6 जिलों में अलर्ट _बर्फबारी के आसार..
अब घर के पास इलाज, बिना खर्च – हल्द्वानी में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर
एलीफेंट कॉरिडोर पर हाईकोर्ट की नज़र,फोरलेन की ज़द में 3400 पेड़ कटान..
होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता