उत्तराखंड : CBI के ट्रैप में फंसा ये अधिकारी, 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रुपये की स्वीकृति से संबंधित एक मामले में सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून, उत्तराखंड के एक सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 1,00,000/- रु.लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया कि आरोपी ने रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए 5.50 लाख मांगे।

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आंशिक भुगतान के रूप में शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रु. लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और रुपये नकद बरामद किये। आरोपी के आवासीय परिसर से 20,49,500/- (लगभग) बरामद किया गया। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ भी बरामद किये गये।आरोपी को कल सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page