उत्तराखंड: यहां लगे भूकंप के झटके दहशत से कांपे लोग, रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्निटीयूट की तीव्रता…

ख़बर शेयर करें

GKM News

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की धरती पर एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल बन गया- प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले की धरती शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटकों से कांप उठी। पिथौरागढ़ जिलेे के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। स्थानीय लोगों के अनुसार झटका तेज था। क्षेत्र में हो रही वर्षा के बीच भूकंप से दहशत बनी है।

पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले का बरीखालसा बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई धरती के पांच किमी अंदर है। प्रशासन के अनुसार नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया जा रहा है।

बागेश्वर में भी लगे भूकंप के झटके

आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बागेश्वर जिला एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। शुक्रवार अपराह्न 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन से एक दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे।

कुछ लोगों का इसका आभास तक नहीं हो पाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। जिसका केंद्र तेजम था। जिले में कहीं से भी कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

11 मई को भी पिथौरागढ़ में आया था भूकंप

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 11 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब बुधवार की सुबह 10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही।जबकि गहराई 05 किमी रही। हालांकि तब नेपाल सीमा, जौलजीबी, धारचूला में लोगों को तेज झटके महसूस हुए थे।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तराखंड

भूकंप के लिहाज से समूचा उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। कुमाऊं क्षेत्र में बड़ा भूकंप रामनगर में 1334 व 1505 में आ चुका है। तब से लेकर अब तक कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है, जबकि भूगर्भ में तनाव की स्थिति लगातार बनी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।

छोटे भूकंप बड़ी तबाही का संकेत

छोटे भूकंप इस बात का भी संकेत माने जाते हैं कि भूगर्भीय प्लेटों में तनाव की स्थिति है। 250 किलोमीटर भाग बना लॉक्ड जोन देहरादून से टनकपुर के बीच करीब 250 किलोमीटर क्षेत्रफल भूकंप का लॉक्ड जोन बन गया है। इस क्षेत्र की भूमि लगातार सिकुड़ती जा रही है और धरती के सिकुड़ने की यह दर सालाना 18 मिलीमीटर प्रति वर्ष है। यानी इस पूरे भूभाग में भूकंपीय ऊर्जा संचित हो रही है, लेकिन ऊर्जा बाहर नहीं निकल पा रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page