उत्तराखंड : इस बीमारी को लेकर शासन ने जारी की एडवाइज़री..इन बातों का रखना होगा ध्यान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews.in

ख़बर शेयर करें

देहरादून : स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की हैंड, फुट, माउथ डिजीज (एचएफएमडी) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों जिलाधिकारी और सीएमओ को इस बीमारी से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को

संक्रमित बच्चे आ रहे इलाज को सभी जिलों को इस बाबत पत्र भेजा है। यह कहा है कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में हैंड, फुट, माउथ डिजीज से संक्रमित बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। यह एक संक्रामक बीमारी है और सावधानी न बरते जाने पर बढ़ सकती है। ऐसे में इस बीमारी के लक्षण दिखने पर बच्चों को आइसोलेशन में रखा जाए। संक्रमित बच्चों को पहनाएं मास्क

उन्होंने कहा कि इस बीमारी का संक्रमण छींकने, खांसने और लार की वजह से फैलता है। ऐसे में संक्रमित बच्चों को मास्क पहनाने के साथ ही एहतियाती कदम उठाए जाएं। साथ ही अस्पतालों में सभी दवाओं की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हैंड, फुट, माउथ एक सामान्य बीमारी है और सावधानी रखने पर इससे बचाव हो सकता है। ऐसे में इस संदर्भ में सभी को जागरूक करने और अस्पतालों में बीमार बच्चों के इलाज की सुविधा तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह हैं लक्षण विशेषज्ञों के अनुसार, छह साल से कम उम्र वाले बच्चों को यह दिक्कत ज्यादा होती है। इसमें तेज बुखार आना, गले में दर्द, खाना खाने में दिक्कत, मुंह के बाहर-भीतर दाने अथवा छाले होने लगते हैं। इसके अलावा हाथ और पैरों पर फफोलेदार दाने भी आने लग जाते हैं। इन बातों का रखें ध्यान अगर किसी बच्चे को यह लक्षण आएं तो तुरंत डाक्टर दिखाएं और स्कूल या ट्यूशन आदि जगह न भेजें। ताकि अन्य बच्चों में यह बीमारी न फैले। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तरल पदार्थ, फल का सेवन अधिक कराएं। बार-बार हाथ धोएं और मास्क लगाकर रखें। वयस्कों में इसके फैलने की संभावना बहुत रहती है। यह एक बच्चे से 10 बच्चों को संक्रमित कर सकता है। किसी बच्चे को यह दिक्कत होती है तो तुरंत डाक्टर को दिखाकर बच्चे को घर में क्वारंटाइन कर लें। छह-सात दिन के उपचार से बच्चा ठीक हो जाएगा। कैसे फैलती ही यह बीमारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page