उत्तराखण्ड: यहां दहेज के दानवों ने लांघी सारी सीमाएं, डिमांड पूरी ना होने पर चेहरे पर डाल रहे थे तेज़ाब .. 6 पर केस दर्ज

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड (रूड़की): जिस बेटी को मां बाप बड़े अरमानों से विवाह के बंधन में बांध कर विदा करते हैं अपनी पाई पाई जोड़ के उसकी गृहस्थी बसाने के सामान मुहैया कराते हैं उनका एक ही सपना होता है की बेटी खुश है लेकिन आज के युग में दहेज के लोभी दानवों को इंसानियत की समझ नहीं अभी ताजा मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के मंगलौर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बंधक बनाकर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। तेजाब के हमले में विवाहिता का हाथ बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों से भी मारपीट का आरोप है। किसी तरह उन्होंने विवाहिता को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी मोहम्मद अलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बहन अमरीन की शादी मार्च 2020 में गढ़ी देवबंद निवासी शाहिद के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे और कुछ दिनों बाद ही बहन का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे।

इस बीच ससुरालियों ने उनसे चार बार में सवा दो लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद भी वे दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर उनकी बहन के साथ मारपीट और गालीगलौज करने लगे। तंग आकर विवाहिता मायके चली आई। कुछ दिन बाद पंचायत बुलाई गई, जिसमें ससुरालियों ने माफी मांगी और विवाहिता को ले जाने की बात कही।विवाहिता को बंधक बनाकर रखा गया था।

पंचायत ने उन्हें भविष्य में दहेज की मांग नहीं करने की चेतावनी देते हुए विवाहिता को ससुराल भेज दिया। तीन अक्तूबर की रात करीब आठ बजे गांव के किसी व्यक्ति ने मायके पक्ष को सूचना दी कि विवाहिता को ससुरालियों ने बंधक बनाकर रखा है और हत्या की साजिश रच रहे हैं।

साथ ही उसके मुंह पर तेजाब डालने की कोशिश की गई, विवाहिता ने हाथ आगे कर दिया। इससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया। विरोध करने पर मायके वालों से भी मारपीट की गई। किसी तरह उन्होंने विवाहिता को मुक्त कराया और पुलिस को तहरीर दी।

कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पति शाहिद, ससुर साजिद, सास शाहीन, देवर मुफीद, मुजीबउर रहमान और ननद नाहिद के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, दहेज उत्पीड़न और तेजाब डालने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *