उत्तराखंड : भाजपा ने जिप अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए गठित की कमेटी, इन बड़े नामों को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता के बाद ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखो के चुनावों को गंभीरता से लेते हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोर कमेटी सहित ज़िला एवं ब्लॉक के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार हरिद्वार ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनावों के लिए तीन प्रकार की समितियों का गठन किया है । कोर कमेटी जो प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेगी इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह , हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल तथा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के नाम शामिल है।

इसी प्रकार जिला पंचायत चुनाव प्रबंधन समिति में कुलदीप कुमार, डॉ जयपाल सिंह चौहान, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक यतीश्वरा नंद , विधायक आदेश चौहान के नाम शामिल है।
चौहान ने बताया की इसी प्रकार से प्रत्येक ब्लॉक में अलग अलग चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है जिसके लिये प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी को प्रमुख बनाया गया है । भगवानपुर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र अग्रवाल इसी प्रकार लक्सर में खजान दास के साथ अमरीश गर्ग व जितेंद्र चौधरी बहादराबाद में पुष्कर काला, यतिस्वरानंद, विधायक आदेश चौहान के नाम तय किए गए हैं। नारसन में खिलेंद्र चौधरी, सूर्यवीर मलिक, डॉ मधु सिंह इस कार्य को देखेंगे। रुड़की में शादाब शम्स, विधायक प्रदीप बत्रा और राजपाल सिंह खानपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तथा मनोज नायक ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page