उत्तराखंड : अब एस्कार्ट पर बवाल – पूर्व विधायक के इशारे पर नाच रहा प्रशासन ? बेहड़

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक एक बार फिर चर्चाओं में नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व किच्छा में भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा पैर छूने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि पूर्व विधायक की पुलिस स्कॉट से चर्चाओं का दौर गरम हो गया है।

नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की गाड़ी सबसे आगे चल रही है जिसके बाद किच्छा कोतवाली पुलिस, एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी एस्कॉर्ट में नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर आम जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जनता का आरोप है कि भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि किच्छा का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के इशारे पर नाच रहा है और आम जनता न्याय के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार को राजेश शुक्ला पचा नहीं पा रहे हैं और प्रशासन को साथ लेकर जनता में अपना झूठा रुतबा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी ने किच्छा प्रशासन की मनमानी के सामने सरेंडर कर दिया है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि सीओ और कोतवाल के इशारे पर खनन, गोकशी एवं अवैध कार्यों को अंजाम देकर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही किच्छा प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page