उत्तराखंड : अंगीठी के धुएं में घुट गया दम_पति-पत्नी की मौत..

ख़बर शेयर करें

धुएं के कारण पति-पत्नी की मौत: शादी समारोह में आई दुखद घटना

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र टिहरी से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह घटना भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में 16 जनवरी की रात घटी, जब मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली से गांव पहुंचे थे।

शादी के कार्यक्रम के बाद, वे अंगीठी पर खाना गर्म कर रहे थे और अधिक ठंड होने के कारण अंगीठी को लेकर कमरे में चले गए। कुछ देर बाद, अंगीठी के धुएं से गैस बन गई, जिसके कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि सुबह जब उनके बेटे ने दरवाजे से आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़ने पर दोनों मृत अवस्था में मिले।

ग्राम के लोगों ने पुलिस को सूचित किए बिना मृतकों के परिजनों से बात कर उनका दाह संस्कार किया। मृतक मदनमोहन सेमवाल सरकारी स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इस घटना से परिवार और गांव में गहरा दुख छा गया है।

गांव में माहौल गमगीन है और 17 जनवरी को परिवार में महज खानापूर्ति के रूप में मेंहदी रस्म अदा की गई। इस हादसे पर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page