उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन ने नशे के खिलाफ शासन-प्रशासन का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें

दिनांक 28/02/2023

उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में मंगलवार को उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन ने आईटीआई चौराहे पर शासन-प्रशासन का पुतला फूंका।
इस मौके पर उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष देवेश सेन ने कहा कि उत्तराखंड में नशा एक गंभीर समस्या बन चुका है
पहाड़ों के अंतिम गांव तक स्मैक जैसा खतरनाक नशा पहुंच चुका है लगभग हर घर का क्रांतिकारी युवा नशे की चपेट में है, और यह नशा शासन प्रशासन के सहयोग के बिना समाज में नहीं फैल रहा है इस बात को हमें समझना होगा और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए नशे के खिलाफ पुरजोर तरीके से मैदान में उतरना होगा नहीं तो उत्तराखंड की आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है।
कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा की अगर जल्द से जल्द नशा तस्करों पर कार्यवाही नहीं करी जाएगी और प्रदेश को नशा मुक्त नहीं करा जाएगा तो प्रदेश भर में ऐसा आंदोलन होगा जैसा शासन प्रशासन ने कभी सोचा भी नहीं होगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में नशा कोई संयोग वश नहीं फैल रहा है यह एक सोचा समझा राजनीतिक षड्यंत्र है, जो उत्तराखंड के जोशीले और क्रांतिकारी युवाओं को अपना शिकार बना रहा हैं,
इस मौके पर हर्ष तिवारी, दीपांशु पांडेय, अभिलाष जोशी, हरीश राठौर, नरेंद्र सिंह थायत, धीरेंद्र जोशी, दीपक भारतीय, हेमंत जोशी, हरीश सांगुडी, रजत बिष्ट, प्रतीक पनेरू, मंगल भंडारी, मनीष बिष्ट, कर्तव्य पाठक, शिवम सती, सुनील राणा, मिहिर तिवारी, गौरव कोरंगा, युवराज चौधरी, राजेश भंडारी उर्फ़ गब्बू, आदित्य जोशी, मोहित सिंह खंनी, रोहन बिष्ट, हरीश जोशी, कमल जोशी, सोनू कार्की, सोनू बिष्ट पठान मौजूद रहे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page