उत्तराखंड : पहाड़ से गिरा पत्थर बना काल, हादसे में छह बहनों के एकलौते भाई की हुई दर्दनाक मौत..
दुःखद ख़बर सामने आ रही है उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में ठूलीगाड़-जौलजीबी मार्ग पर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। पत्थरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
अचानक चट्टान भरभराकर गिर गई
पूर्णागिरि बिहार टनकपुर निवासी योगेश पांडेय (32) पुत्र दुर्गादत्त पांडेय और संजय तिवारी (26) पुत्र महेश तिवारी अपनी स्कूटी से रविवार की दोपहर किसी काम से चूका की ओर जा रहे थे। दोपहर एक बजे जैसे ही वह ठूलीगाड़-जौलजीबी मार्ग के चरण पादुका मंदिर के कुछ आगे पहुंचे अचानक चट्टान भरभराकर गिर गई।
कैसे हुआ हादसा?
मृतक युवक पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था. स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवक की मौत पर दुख जताया है.दरअसल, रविवार को योगेश पांडे और उसका दोस्त संजू तिवारी स्कूटी से गांव की ओर जा रहे थे. पूर्णागिरि मंदिर की तलहटी में टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के पास पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया, मलबे से बचने के प्रयास में युवकों की स्कूटी शारदा नदी में जा गिरी, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों युवकों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया.
मलबे के साथ खाई में चला गया योगेश
चट्टान दरकने से दोनों युवक मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी के पीछे बैठा संजय तिवारी अचानक छिटक कर सड़क पर ही गिर गया और योगेश पांडेय स्कूटी सहित मलबे के साथ खाई में चला गया।
पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला शव
घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना ठूलीगाड़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर योगेश पांडेय को खाई से निकाला और दोनों युवकों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।
योगेश चलाते थे अपना इंस्टीयूट
डाक्टर अंकित गुप्ता ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया है। जबकि चोट ज्यादा होने पर संजय तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक पूर्णागिरि बिहार में अपना इंस्टीटयूट चलाता था। बताया जा रहा है कि उसकी एक तीन साल की बेटी है। वह छह बहिनों का एकलौता भाई था। इस दुखद हादसे की खबर परिवार में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]