देहरादून : एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने अपने पति पर मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दून अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा. अमित शाह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।विजिलेंस में तैनात एसपी रेनू लोहानी ने अपने डॉक्टर पति के खिलाफ जानलेवा सहित अन्य धाराओं में कोतवाली पटेल नगर में 17 मई को मुकदमा पंजीकृत करवाया है. एसपी रेनू लोहानी के पति दून मेडिकल कॉलेज में डेंटल विभाग के एचओडी हैं. पुलिस अधिकारी से जुड़ा मामला होने के कारण हर पहलुओं को बारीकी से जांच की जा रही है.
दूसरी ओर, केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए एसपी के पति ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया।जिला जज प्रदीप पंत की कोर्ट से उनको स्टे मिला।
एसपी रेनू लोहानी ने पटेलनगर थाने में लिखित तहरीर दी। उनके पति डॉ. अमित शाह दून मेडिकल कॉलेज में डेंटल विभाग के एचओडी हैं। उनका आवास मेडिकल कॉलेज परिसर में है। एसपी रेनू ने बताया कि 17 मई को उन्हें नैनीताल जाना था। वह अपने ऊनी पकड़े लेने के लिए ससुर डीएल शाह के साथ पति के सरकारी आवास में गईं।वहां पहुंची तो पति डॉ. अमित शाह घर में मौजूद थे। एसपी ने उनसे ऑफिस नहीं जाने को लेकर पूछा तो आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर आग बबूला हो गए। पिता ने बेटे को रोका। आरोप है कि डॉ. अमित शाह ने आपा खोते हुए पिता से गली गलौच शुरू कर दी। एसपी रेनू ने रोकना चाहा तो आरोपी ने गाली-गलौच की।
आरोप है कि पहले पीड़िता पर घूसे से हमला किया गया, फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे से बाहर ले आए। इसके बाद कमरे में रखी तलवार निकालकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद डॉ. अमित किचन में गए और वहां से चाकू लाकर हमला किया।इस बार भी एसपी किसी तरह बचीं। वह एक कमरे में घुसीं और एसपी सिटी को मदद के लिए फोन घुमाया। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर अमित घर से चले गए। एसपी ने मदद के लिए डॉक्टर अनिल जोशी को बुलाया। जब तक वह पहुंचे एसपी रेनू लोहानी बेहोश हो चुकी थीं।
एसपी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में पति अमित शाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. दूसरी ओर पति अमित शाह ने कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है, जो मंजूर हो गई.एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया 17 मई को यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है. एसपी ने अपने पति के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. इसमें 307,504,506 और 323 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में विवेचना पटेल नगर थाना स्तर पर चल रही है. घटना के संबध में हर पक्ष की बारीकी से जांच की जा रही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]