उत्तराखंड : सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी_मुकेश राय को आबकारी विभाग..

ख़बर शेयर करें

सात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, जिम्मेदारियां बदली

देहरादून : उत्तराखंड सचिवालय में आधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिसमें संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों से लेकर अंडर सेक्रेटरी तक शामिल हैं।

मुख्य बदलाव:

संयुक्त सचिव मुकेश राय को हाल ही में प्रमोशन मिलने के बाद अब आबकारी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाकर अब गन्ना एवं चीनी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले उनके पास आयुष विभाग भी था।

डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

अंडर सेक्रेटरी राम सिंह को अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

सोनिया भारती को अल्पसंख्यक विभाग में 6 साल पूरे होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बदलकर पर्यटन विभाग सौंपी गई है।

अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ-साथ अब पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है।

    लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

    👉 Join our WhatsApp Group

    👉 Subscribe our YouTube Channel

    👉 Like our Facebook Page