उत्तराखंड-दुःखद : बारिश ने ढाया कहर, मकान के मलबे से 8 दिन के बच्चे सहित 3 शव बरामद..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : बेहद दुखद और अफसोसनाक खबर राजधानी से सामने आ रही है मौसम विभाग केंद्र के भारी बारिश के अलर्ट के बीच बादलों ने देहरादून में फिर कहर बरपाया है। यहां राजपुर रोड में आवास ढहने से एक बच्‍चे सहित तीन लोग मलबे में दबे गए। तीनों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

8 दिन के बच्‍चे सहित तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत
देहरादून के राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती आवास ढहने से आठ दिन बच्‍चे सहित तीन लोग मलबे में दब गए थे। तीनों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं देर रात हुई बारिश से काठ बंगला बस्‍ती में घर ढह गया था।

सूचना पर राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और जिलाधिकारी सोनिका भी घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे में दबे बच्चे सहित दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों शवों के पोस्टने के पोस्‍टमॉर्टम करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page