उत्तराखंड(दुःखद) : डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हादसे में मौत

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – उत्तरकाशी : राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे है। वहीं, उत्तरकाशी से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां यमुनोत्री रोड पर ओजरी डाबरकोट डेंजर ज़ोन पर यात्रियों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने मौत हो गई।

पुलिस के जवान को बड़कोट अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वाहनों को पास करवाते समय यह घटना हुई। पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई।

बता दें कि हेड कांस्टेबल का नाम चमन तोमर है जिसकी उम्र 47 साल थी और वह देहरादून जौनसार का रहने वाला था। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बरसात में डाबर कोट के पास आए दिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना रहता है इसीलिए वहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है। पत्थर की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page