उत्तराखंड : दो पेट्रोल पम्प पर हथियारबंद बदमाशों का धावा,सेल्समैनों से लूट..cctv में कैद हुए फरार लुटेरे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा और किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर लूट की घटना से हड़कंप मच गया है किच्छा में हथियार बंद लुटेरों ने कर्मचारियों से करीब 80000 ₹लूट लिए तो वहीं खटीमा में सेल्समैन से लगभग 47000 ₹ की लूट करके फरार हो गए।

हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

नेशनल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए सेल्समैन से 80 हजार रुपये लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर रोड पर स्थित मां फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे दो बाइकों पर सवार छह बदमाश पहुंचे। एक-एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो-दो बदमाशों ने तमंचों के बल पर पंप पर तैनात सेल्समैन ओवैस और अजय को कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने कैश काउंटर से 80 हजार रुपये लूटे और रुद्रपुर की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। चारों ओर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात के जल्द खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

उधर, खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बल पर पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डाली. बदमाशों ने झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

झनकट स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप स्वामी बलविंदर सिंह की मानें तो बीती 25 अप्रैल की देर रात नानकमत्ता की तरफ से दो बाइकों पर सवार 6 बदमाश उनके पेट्रोल पंप पर आए. जहां उन्होंने तमंचा दिखाकर सेल्समैन से 47 हजार कैश लूट ली. बदमाश महज 42 सेकंड के वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए।

पेट्रोल पंप स्वामी बलविंदर सिंह की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में वेशभूषा से बदमाश उत्तर प्रदेश देहात इलाकों के नजर आ रहे हैं. फिलहाल, खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के अनुसार पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम जुट चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page