उत्तराखंड : आज भारी बारिश का रेड अलर्ट,4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले दो दिन यानी आज और कल भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहें।

चार जिलों में बंद रहेंगे स्कूल


नैनीताल,देहरादून, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जनपद के विद्यालयों में कल बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूलों में अवकाश घोषित हैं।

Dehradun, Uttarakhand Weather Alert Today- उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी एक बार फिर तेज हो गई है देर रात से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बादल बरस रहे हैं । मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 31 जुलाई बुधवार को उत्तराखंड राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसको लेकर सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया गया है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत छह जिलों में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम की चेतावनी के दृष्टिगत सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 31 जुलाई बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून , नैनीताल , चंपावत , टिहरी , पौड़ी, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में गरज चमक के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है इन सभी जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं अल्मोड़ा , पिथौरागढ़, बागेश्वर , चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इन जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।

सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दिशा निर्देश जारी


डयूटी ऑफिसर/अनु सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र हरीश कुमार सागर ने भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार को जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page