उत्तराखंड : पांच जिलों में आज बारिश,अगले 3 दिन येलो अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

आने वाले दिनों में मौसम और अधिक बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। 13 से 15 मार्च तक पर्वतीय जिलों में मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन तीन दिनों के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 15 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस मौसमी बदलाव के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। सड़कों पर फिसलन और दृश्यता कम होने की स्थिति में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page