उत्तराखंड : बारिश बनी आफत, भूस्खलन से दो की मौत, मकानों को नुकसान..


उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पौड़ी के बुरासी गांव में भारी भूस्खलन हुआ है। यहां दो महिलाओं की मौत हो गई है। साथ ही कई मवेशियों की भी जान चली गई। तेज बारिश के कारण गांव को भारी नुकसान हुआ है।
यहां बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण हुए भूस्खलन से दो महिलाएं मालवे में दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में कई पशुओं की मौत की सूचना है। तेज बारिश के कारण नजदीक के सैजी गांव में भी कई घरों में भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत की मांग की है।
प्रदेश के पहाड़ी अंचलों में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मंगलवार को उत्तरकाशी के धारली में आई प्राकृतिक आपदा में 70 से अधिक लोग लापता है, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार के दिशा निर्देशन पर सेवा की अलग-अलग टुकड़ियां राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है।
बिजली और दूर संचार सेवाएं प्रभावित
लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को मलारी हाईवे पर सड़क का 20 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया है। जिस कारण सरहदों पर रह रहे लोगों का संपर्क कट गया है। कई जगहों पर बिजली और दूर संचार सेवाएं प्रभावित हुई है। लगातार हो रही बरसात के कारण पहाड़ों में जनजीवन प्रभावित है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com