उत्तराखंड : लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती का रिजल्ट किया जारी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती का रिजल्ट किया जारी देखें सूची।

आखिरकार लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जहां लोक सेवा आयोग ने आज उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है।‌‌ साथ ही आयोग ने अभ्यर्थियों के रोल नंबर की शार्टलिस्ट जारी की है। इस संबंध आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी/आरक्षी पी.ए.सी./आई.आर.बी. (पुरूष)/फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है।

अभ्यर्थियों की लिस्ट आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। अभिलेख सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक 27.02.2023 से प्रारंभ होगा, जिसके संबंध में अनुक्रमांकवार विस्तृत कार्यक्रम आयोग की बेबसाइट पर दिनांक 17.02.2023 को जारी किया जायेगा।

शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से पदों की वरीयता भी ऑनलाइन भरा जाना है, जो आयोग की बेबसाइट पर दिनांक 17.02.2023 से उपलब्ध होगा। ऑनलाइन वरीयता की हार्ड कॉपी अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या 42 / उ०अ० से०च०आ० / 2021 दिनांक 28

दिसम्बर 2021 द्वारा विज्ञापित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर.बी. (पुरुष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची के लिए अभ्यर्थियों को निम्नवत शार्टलिस्ट किया गया है:-

  1. पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी०ए०सी / आई०आर०बी० / फायरमैन पद के लिए पुरूष अभ्यर्थी

फायरमैन (अग्निशामक) पद के लिए महिला अभ्यर्थी

नोटः- 1. इस अभिलेख सत्यापन सूची के अभ्यर्थियों से विज्ञापित पदों हेतु ऑन लाईन वरीयता प्राप्त क जायेगी तद्क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों का मिलान अभ्याथियो के मूर्त शैक्षणिक एवं आरक्षण इत्यादि के अभिलेखों से किया जायेगा। इस परीक्षण में जिन अभ्यर्थियों के दावों क पूष्टि उनके अभिलेखों से नहीं हो पायेगी उनका अभ्यर्थन निरस्त करते हुए विज्ञापित पदों के सापेक्ष शेष अभ्याथियों द्वारा प्रस्तुत वरीयता एवं प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर अन्तिम चयन परिणाम

घोषित किया जायेगा। अभिलेखों के परीक्षण एवं वरीयता प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति प्रसारित करते हुए प्रदान किये जायेंगे। 2. यह भी सूचित किया जाता है अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट-ऑफ-मार्क्स अन्तिम चयन परिणाम व पश्चात आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। उक्त के क्रम में सूचना के अधिकार अधिनियम व अन्तर्गत प्राप्तांक से सम्बन्धित अनुरोध पत्रों के क्रम में अन्तिम चयन परिणाम से पूर्व कोई सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page