उत्तराखंड : ओवरलोडिंग ना बने खतरा_बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश..सीएम सचिव

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड में शादियों के मौसम में यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि से ओवरलोडिंग की समस्या गंभीर हो जाती है। इस स्थिति को लेकर सीएम सचिव दीपक रावत ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि बसों की कमी के कारण होने वाली ओवरलोडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है, जिसे तत्काल रोका जाए।

आयुक्त रावत ने काठगोदाम और टनकपुर के क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा कि शादियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई प्रमुख मार्गों पर बसों की भारी कमी हो रही है। यह कमी ओवरलोडिंग का कारण बन रही है, जिससे दुर्घटनाओं के होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बसों की संख्या का आंकलन करने और जहां आवश्यकता हो, वहां बसों की संख्या बढ़ाने की कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए।

सीएम सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध हो और ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page