उत्तराखंड : आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने इन लीडरों को सौंपी जिलों और शहरों की ज़िम्मेदारी.. हरीश को नैनीताल
उत्तराखंड : विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके साथ ही अपनी तैयारिया भी शुरू कर दी हैं,उत्तराखंड में जिला, शहर, ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है,
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संस्तुति पर नामों की घोषणा की। जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह, प्रभारी और विनोद कोरंगा सहप्रभारी, रानीखेत में राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी और चंदन सिंह कानू, सहप्रभारी, बागेश्वर में जोत सिंह गुनसोला, प्रभारी, गंगा पंचोली सहप्रभारी, चंपावत में दान सिंह भंडारी प्रभारी, नेत्र सिंह कुंवर सहप्रभारी, चमोली में ललित फसर्वाण प्रभारी, मनोज रावत, सहप्रभारी, देहरादून में शैलेन्द्र सिंह रावत प्रभारी, अभिषेक राकेश, सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में जोत सिंह बिष्ट को प्रभारी, सरिता नेगी को सहप्रभारी बनाया गया है.
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून में फुरकान अहमद, प्रभारी, श्याम लाल आर्य सहप्रभारी, हरिद्वार में बलवीर सिंह नेगी, प्रभारी, प्रदीप तिवारी सहप्रभारी, हरिद्वार ग्रामीण में मनोज तिवारी, प्रभारी, नीनू सहगल, सहप्रभारी, रुड़की ग्रामीण में सुरेंद्र सिह नेगी, प्रभारी, मुकेश नेगी सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की में गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रभारी, अरूणोदय सिंह नेगी सहप्रभारी, नैनीताल में हरीश धामी, प्रभारी, कैलाश पांडेय सहप्रभारी, हल्द्वानी में मदन बिष्ट, प्रभारी, राजीव कंडारी सहप्रभारी, पौड़ी में इंद्रजीत सिंह बिंद्रा प्रभारी, गुल्जार अहमद सहप्रभारी, कोटद्वार में राजकुमार को प्रभारी और शांति रावत को सहप्रभारी बनाया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ में करण महरा, प्रभारी, दीप सती सहप्रभारी, डीडीहाट में हेमेश खर्कवाल, प्रभारी, अंजु लुुठी सहप्रभारी, रुद्रप्रयाग में मयूख महर, प्रभारी, शांति भट्ट सहप्रभारी, टिहरी में विजयपाल सजवाण, प्रभारी, बालेश्वर सिंह सहप्रभारी, देवप्रयाग में ममता राकेश, प्रभारी, सुरजीत अग्निहोत्री सहप्रभारी, काशीपुर में मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रभारी, संजय किरोला सहप्रभारी, रुद्रपुर में महेंद्रपाल सिंह प्रभारी, मुशर्रफ अली सहप्रभारी, ऊधमसिहं नगर में मनोज रावत प्रभारी, बिट्टू कर्नाटक सहप्रभारी, उत्तरकाशी में विक्रम सिंह नेगी, प्रभारी, मदनमोहन शर्मा सहप्रभारी, पुरोला में मातवर सिह कंडारी, प्रभारी, सागर मनवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।
महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि सभी प्रभारी और सहप्रभारी अपने प्रभार वाले जिला, शहर के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठकों का आयोजन करते हुए जिला, शहर, नगर, ब्लाक इकाइयों के साथ-साथ अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठों की गतिविधियों की समीक्षा करने के बाद 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]