उत्तराखंड : उम्र कैद की सज़ा काट रहा कैदी जेल से फरार,जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – उधमसिंह नगर : सितारगंज जेल से उम्र कैद की सजा काट रहा कैदी आज सुबह फ़रार जो गया।जिसके जेल व पुलिस प्रशासन मे हडकम्प मचा हुआ है।फ़रार कैदी की तलाश मे पुलिस सघन तलाशीअभियान चला रही है।फ़रार कैदी हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा था। 55 वर्षीय जरनैल सिंह ग्राम बिचई, थाना नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर) का निवासी था। सुबह वह खेतो में काम करने गया था। इस दौरान बंदीरक्षकों को चकमा देकर वह फरार हो गया।

जेल अधीक्षक अनुराग मालिक के अनुसार कैदी ने सफेद कुर्ता पायजामा व सिर पर सफेद काली चेकदार पगड़ी पहन रखी है। उसके फरार होने के बाद तत्काल सितारगंज क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। बॉर्डर को सील करते हुए चेकिंग हुई, साथ ही निकटवर्ती बॉर्डर थानों को तथा कंट्रोल रूम को इस सूचना से अवगत कराया गया है।जैसे ही मामले की सूचना जेल प्रशासन को लगी वैसे ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया ।

सूचना पर जनपद पुलिस के थानों की पुलिस फरार सजायाफ्ता कैदी की तलाश में जुट गई. सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 11 बजे 10 कैदी जेल भूमि पर काम करने के लिए गये. तभी से कैदी फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई साल से सितारगंज सेंट्रल जेल में बिचई(नानकमत्ता) कैदी हत्या की सजा काट रहा था. सूचना पर जनपद की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है।

सितारगंज, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर और पंतनगर थाना पुलिस वाहनों और जंगलों में फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की सूचना दी है. कैदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा जनपद पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा जल्द ही फरार कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page