उत्तराखण्ड : IAS आर मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव नियुक्त..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया है। यह पदोन्नति मुख्यमंत्री और राज्यपाल की सहमति से दी गई है, और इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

आर मीनाक्षी सुंदरम, जो कि 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, अब प्रमुख सचिव स्तर पर कार्य करेंगे। हालांकि, उन्हें इस पद के लिए कोई अतिरिक्त वेतन व भत्ते नहीं मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव बनने के लिए आईएएस अधिकारियों को 25 साल की सेवा की आवश्यकता होती है। आईएएस मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी करेंगे, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार ने कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए उन्हें प्रमोशन देने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page