उत्तराखंड के चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने निवाला बना दिया। महिला गांव के ही सरकारी स्कूल में भोजनमाता थी। तेंदुए ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है।
सूखीढांग क्षेत्र के धूरा गजार गांव निवासी चंद्रावती (39) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट एक के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।सुबह करीब 10:30 बजे चारा काटते के दौरान तेंदुए ने चंद्रावती पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। चंद्रावती पर तेंदुए का हमला होते ही साथ गईं अन्य दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक महिला चंद्रावती देवी गांव की ही अन्य दो महिलाओं के साथ सुबह 8:00 बजे जंगल से जानवरों के लिए चारा लेने गई थी इसी बीच गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उन्हें खींच कर जंगल में ले गया घटना की सूचना साथ गई अन्य महिलाओं के द्वारा ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा घंटों की मेहनत से दोपहर बाद महिला का शव हमले की जगह से काफी दूर बरामद किया जा सका।
गुलदार का हमला इतना भयानक था कि महिला चंद्रावती देवी का सर उनके धड़ से जुदा हो चुका था वन विभाग की टीम द्वारा बमुश्किल शव को राजमार्ग तक पहुंचाया गया जहां से पंचनामा भर शव को देर शाम तक टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया जा सका जहां मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा वही घटना के चलते ग्रामीणों में भारी रोष दिखाई दिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियों की सूचना वन विभाग को दी गई परंतु विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया वही मृतका चंद्रावती देवी के देवर रमेश चंद्र शर्मा ने वन विभाग से गुहार लगाई थी जल्द से जल्द इस खूंखार गुलदार को पकड़कर ग्रामीणों की सुरक्षा की जाए मौके पर ग्रामीणों ने वन विभाग के डीएफओ से भी अपना रोष प्रकट किया ।
उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ आरसी कांडपाल ने मीडिया को बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में गुलदार को देखे जाने की सूचना मिलती रही है विभाग के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में गस्त लगाए जाने के साथ अन्य कदम भी उठाए गए हैं आज जो घटना हुई है उसने एक महिला की जान चली गई है विभाग जल्द से जल्द उनके परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही पूरी करेगा साथ ही हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाने के साथ पिंजरे भी लगाए जाएंगे जिससे कि हमलावर गुलदार को पकड़ा जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]