उत्तराखंड को मिली दो बड़ी सौगात : सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है, और उनके मार्गदर्शन में राज्य हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। ये दोनों रोपवे परियोजनाएं श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाएंगी।
केदारनाथ रोपवे: 12.9 किमी का अद्भुत संयोजन
केंद्रीय कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना 4,081.28 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड पर आधारित होगी। इस रोपवे में उन्नत ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिसकी क्षमता प्रति घंटे 1,800 यात्रियों की होगी। यह परियोजना यात्रा समय को 8-9 घंटे से घटाकर मात्र 36 मिनट कर देगी, जो तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगी।
केदारनाथ धाम, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, वर्तमान में गौरीकुंड से 16 किमी की चुनौतीपूर्ण पैदल यात्रा के बाद पहुँचा जाता है। नई रोपवे परियोजना न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि पर्यावरण-अनुकूल और सुरक्षित भी होगी। इसके साथ ही, इस परियोजना से पर्यटन, आतिथ्य और खाद्य सेवा जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
हेमकुंड साहिब रोपवे: 12.4 किमी की आध्यात्मिक यात्रा
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी लंबी रोपवे परियोजना को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी और इसे डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (DBFOT) मोड पर विकसित किया जाएगा। यह रोपवे मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला (MDG) और ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक पर आधारित होगी, जिसकी क्षमता प्रति घंटे 1,100 यात्रियों की होगी।
वर्तमान में, हेमकुंड साहिब की यात्रा गोविंदघाट से 21 किमी की कठिन चढ़ाई के बाद पूरी होती है। नई रोपवे परियोजना इस यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और फूलों की घाटी के पर्यटकों को लाभ मिलेगा। यह परियोजना भी रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति देगी।
देवभूमि का उत्थान: मोदी सरकार का विजन
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। केदारनाथ का पुनर्निमाण, बदरीनाथ का मास्टर प्लान, और अब ये रोपवे परियोजनाएं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगी। इन परियोजनाओं से न केवल तीर्थयात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।
उत्तराखंड, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से देवभूमि ने विकास की नई इबारत लिखनी शुरू कर दी है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com