उत्तराखंड को मिला केंद्र का साथ,पीएम ने लिया जमीनी हालात का जायजा


देहरादून – उत्तर भारत में इस बार का मॉनसून कहर बनकर टूटा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मानसून ने भारी तबाही मचाई है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में बारिश की भारी तबाही के मंजर पिछले दिनों दिखे हैं। पहाड़ों पर दरकते पत्थर, बादल फटने की घटनाएं और मैदानों में बाढ़ ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर दिया।
हिमाचल में जहां भूस्खलन और बाढ़ से बड़ी तबाही हुई, वहीं पंजाब के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन ने सबसे ज्यादा असर पर्वतीय इलाकों में दिखा। पीएम मोदी ने गुरुवार की शाम प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया। काशी में भारत-मॉरीशस शिखर वार्ता में भाग लेने के बाद पीएम मोदी देहरादून पहुंचे।
पीएम मोदी ने ली जानकारी
हिमाचल प्रदेश को 1600 करोड़ और पंजाब को 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य को 1200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री हवाई सर्वे नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों की विस्तृत प्रजेंटेशन के जरिए समीक्षा की।
पीड़ित परिवारों से मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित इलाकों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने और घायल होने वाले परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। पीएम मोदी ने आपदा के समय में लोगों की सहायता में जुटने वाले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के कर्मियों से भी मुलाकात की। उनका इस प्रकार के कार्य में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी। आपदा में अपनों को खोने वाले परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। पीएम ने जोर देकर कहा कि अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत विशेष सहयोग दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने दिया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने आपदा प्रभावित धराली के पीड़ितों से भी बातचीत की और उनका दुख-दर्द सुना। पीएम मोदी ने आपदा राहत और बचाव कार्यों में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों से भी बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री की बैठक में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने बैठक में राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी पीएम मोदी को दी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com