उत्तराखंड के काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर समेत कई क्षेत्रों से हजारों छात्र, व्यापारी, मजदूर और मरीजों को किफायती किराए में दिल्ली पहुंचाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के संचालन में रेलवे ने आधी कटौती कर दी है। रेलवे प्रशासन का तर्क है कि कोहरे के कारण अब यह ट्रेन एक दिन छोड़कर चलेगी। इसके अलावा, हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस और लालकुआं आनंद विहार ट्रेन के संचालन में भी कटौती की गई है।
रेलवे द्वारा दी गई कोहरे की वजह से ट्रेन संचालन में कटौती का तर्क पूरी तरह से गलत प्रतीत होता है। पहली बात यह कि दिल्ली और उत्तराखंड के बीच कोहरे का असर अभी शुरू नहीं हुआ है। दूसरी बात, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिन के समय अपनी यात्रा करती है, जब कोहरे का प्रभाव नहीं होता। तीसरी बात यह कि दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी महंगी ट्रेन पर कोहरे का असर नहीं दिख रहा है, जबकि वही ट्रेन कोहरे के लिए अधिक संवेदनशील है।
इसी तरह, रानीखेत एक्सप्रेस, जो रात को चलती है और सुबह अंधेरे में दिल्ली पहुंचती है, पर भी कोई कटौती नहीं की गई है, जबकि इस ट्रेन को कोहरे से सबसे अधिक समस्या होनी चाहिए।
यह सब स्पष्ट रूप से सरकार के इरादे को दिखाता है, जो सस्ती ट्रेनों का संचालन कम कर महंगी ट्रेनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार का यह कदम रेलवे के निजीकरण की ओर एक और कदम हो सकता है। भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोहरे के कारण एडवांस में महीनों तक ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हों।
इसका मुख्य कारण यही प्रतीत होता है कि सरकार चाहती है कि आम लोग महंगी शताब्दी या वंदे भारत जैसी ट्रेनों में सफर करने के लिए मजबूर हो जाएं, ताकि वे अधिक किराया वसूल सकें।
भाकपा माले ने मांग की है कि रेलवे को इस निर्णय को तुरंत वापस लेना चाहिए और संपर्क क्रांति समेत उन सभी ट्रेनों को फिर से नियमित रूप से चलाया जाए, जिन्हें बिना कोहरा शुरू हुए, बेवजह एडवांस में कैंसिल कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]